
Defence Stocks Rally: एक खुशखबरी... और रॉकेट बने डिफेंस के 8 स्टॉक, ये वाला तो सबका फेवरेट!
AajTak
डिफेंस स्टॉक को लेकर एक खुशखबरी सामने आई है, जिससे आज डिफेंस सेक्टर के 8 स्टॉक में शानदार तेजी देखी जा रही है. खासकर माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के स्टॉक अच्छी तेजी दिखा रहे हैं.
पिछले कुछ दिनों से डिफेंस सेक्टर के सभी स्टॉक में शानदार तेजी देखी जा रही है. कुछ स्टॉक तो एक ही महीने में निवेशकों के पैसे को डबल किया है. तो वहीं कुछ अपने समान्य रफ्तार आगे बढ़ रहे हैं. इस बीच, डिफेंस स्टॉक को लेकर एक खुशखबरी सामने आई है, जिससे आज डिफेंस सेक्टर के 8 स्टॉक में शानदार तेजी देखी जा रही है. खासकर माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के स्टॉक अच्छी तेजी दिखा रहे हैं.
दरअसल एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने अपने जून तिमाही इनकम प्रीव्यू नोट में कहा कि मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock), कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard Ltd), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL), BEML लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), पीटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड समेत 8 डिफेंस कंपनियों की संयुक्त बिक्री साल-दर-साल 27 फीसदी बढ़ सकती है.
टैक्स के बाद इतना हो सकता है प्रॉफिट ब्रोकरेज का कहना है कि आपूर्ति चेन में सुधार और कई कंपनियों की ऑल-टाइम उच्च ऑर्डर बुक से इन कंपनियों का प्रॉफिट तेजी से बढ़ेगा. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इस तिमाही में डिफेंस सेक्टर में टैक्स से पहले प्रॉफिट में 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी और टैक्स के बाद प्रॉफिट में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. हालांकि कंपनियों का मार्जिन कितना होगा, इसपर खास नजर रखना जरूरी है.
ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में हमें उम्मीद है कि रेवेन्यू आपूर्ति चेन में सुधार और कई कंपनियों की हाई रिकॉर्ड ऑर्डर बुक से 27% सालना ग्रोथ होगी. हमें उम्मीद है कि शिपयार्ड कंपनियां मार्जिन में कम, मिक्स रेवेन्यू में थोड़ा बदलाव होगा. वहीं BEL का सालाना ग्रोथ 157 बीपीएस बढ़ेगा. HAl सालाना आधार पर पर 26.7% की गिरावट जैसी कंपनियों के मार्जिन में कम रहेंगी.
निवेशकों का फेवरेट बना ये स्टॉक मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों की खूब खरीदारी हो रही है, जिस कारण ज्यादातर निवेशकों का ये फेवरेट स्टॉक बना हुआ है. ये स्टॉक आज 9 फीसदी चढ़कर 5,106.35 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. पिछले 1 महीने में ही इसने 90 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है, जबकि छह महीने में 126 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके अलावा, एक साल में इसने 300 फीसदी का रिटर्न दिया है.
9 फीसदी तक चढ़े ये स्टॉक मझगांव डॉक के अलावा कोचीन शिपयार्ड के शेयर भी आज 9 प्रतिशत से ज्यादा चढ़े हैं और यह स्टॉक 2,657.90 रुपये पर कारोबार कर रहा है. एक महीने में ये स्टॉक 46.71% और छह महीने में 289.95% चढ़ा है. एक साल के दौरान इसमें 849.96% की तेजी आई है. भारत डायनेमिक के शेयर आज 2.03% चढ़कर 1,667 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. छह महीने में इसने 98.23% और एक साल में 201.87% का रिटर्न दिया है. HALके शेयर आज 1 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है और छह महीने में 91.06% का रिटर्न दिया है.

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.