Deepest Ocean hole: जापानी वैज्ञानिकों ने समुद्र की गहराई में खोदा सबसे गहरा गड्ढा, जानकर होगी हैरानी
Zee News
Scientists doing deepest ocean hole in history: जापान की टीम ने खाई के गड्ढे से एक 120 फुट लंबी तलहटी भी खोज निकाली. अब वैज्ञानिक इस तलहटी के शोध के जरिए क्षेत्र में आए भूकंपों का भी अध्यन करेंगे. आपको बता दें कि जापान (Japan) दुनिया में सबसे ज्यादा भूकंप प्रभावित देश है.
नई दिल्ली: समुद्र कहें या सागर, ये हमारी धरती के करीब 70 फीसदी विस्तार में फैले हैं. ये संसाधनों से भरे होने के साथ जिंदगी से लबरेज हैं. अब तक यहां रहने वाले करीब 2.5 लाख जीवों की पहचान ही हो पाई है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि समुद्र में अभी ऐसे कई राज छुपे हुए हैं, जिनसे मनुष्य अनजान है. सागर कुदरत के अनमोल खजाने से भरे हैं. संभावनाओं और अनसुलझे सवालों के जवाब तलाशने के मकसद से जापान ने अब तक के इतिहास में समुद्र के भीतर हुई सबसे गहरी खुदाई का टास्क पूरा किया है. जापान के तट पर काम कर रहे शोधकर्ताओं की टीम ने 14 मई को प्रशांत महासागर के तलहटी में 8,000 मीटर गहरी ड्रिलिंग करने का रिकार्ड बनाया है. लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह किसी भी महासागर में किया गया अब तक का सबसे गहरा छेद है. रिसर्च वेसल कैमी (Research Vessel Kaimei) पर सवार दल ने 'पिस्टन कोरर' (Giant Piston Corer) नाम की लंबी ड्रिल को समुद्र के गर्भ में उतारा और दो घंटे 40 मिनट के बाद करीब 8,000 मीटर की गहराई को खंगालते हुए इतिहास बना दिया.More Related News