Dead Skin Home Remedy: चेहरे की ब्यूटी खराब कर देती हैं डेड सेल्स, घरेलू सामान से ऐसे पाएं बेदाग त्वचा
Zee News
डेड सेल्स यानी मृत कोशिकाएं आपके चेहरे को दागदार और बेजान बनाती हैं. इसके लिए कुछ घरेलू उपचार काफी प्रभावशाली हैं.
स्किन पर डेड सेल्स जमने के कारण त्वचा एकदम अस्वस्थ और बेजान नजर आती है. आपको समय-समय पर अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करना चाहिए. इससे फायदा यह होता है कि चेहरे की त्वचा की ऊपरी परत बिल्कुल साफ हो जाती है और रक्त संचार बेहतर होता है. जब एक्सफोलिएशन की मदद से चेहरे से डेड सेल्स यानी मृत कोशिकाएं निकाली जाती हैं, तो उसके नीचे से हेल्दी सेल्स निकलकर आती हैं. ये हेल्दी सेल्स आपके चेहरे को बेदाग और निखरा रूप प्रदान करती हैं. आप स्किन से डेड सेल्स निकालने के लिए एक्सफोलिएट घर पर भी कर सकते हैं. जिसके लिए घरेलू सामान की मदद ली जा सकती है. आइए इनके बारे में जानते हैं. ये भी पढ़ें:Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.