![CV में कुत्ते की फोटो लगाकर शख्स ने मांगी नौकरी, अप्लीकेशन हुआ वायरल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202206/dog_0-sixteen_nine.jpg)
CV में कुत्ते की फोटो लगाकर शख्स ने मांगी नौकरी, अप्लीकेशन हुआ वायरल
AajTak
किसी यूजर ने कहा कि लगता है शख्स को जॉब नहीं चाहिए तो किसी ने कहा कि ऐसी गलती भला कोई कैसे कर सकता है? एक अन्य यूजर ने लिखा कि अपने जॉब्स वाले फोल्डर में गैरजरूरी फाइल्स नहीं रखने चाहिए.
नौकरी के लिए अप्लाई करते वक्त लोग कुछ ज्यादा ही सावधानी बरतते हैं. अप्लीकेशन या RESUME को कई बार चेक करते हैं ताकि कोई गलती ना हो जाए. लेकिन एक शख्स ने जॉब के लिए आवेदन करते समय बड़ी गलती कर दी. दरअसल, इस शख्स ने जॉब अप्लीकेशन में अपनी फोटो की जगह एक कुत्ते की फोटो अटैच कर दी.
अब ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यूजर्स इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने कहा कि लगता है शख्स को जॉब नहीं चाहिए, तो किसी ने कहा कि ऐसी गलती भला कोई कैसे कर सकता है?
वायरल हो रही फोटो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स जॉब अप्लीकेशन सबमिट करते समय बड़ी गलती कर बैठता है. अपनी फोटो की जगह शख्स ने कुत्ते की फोटो अटैच कर दी और उसे कंपनी को सेंड भी कर दिया. फोटो में कुत्ता चश्मा लगाए हुए दिख रहा है.
the time i accidentally sent a photo of a dog dressed as steve jobs instead of my resume pic.twitter.com/W7EoLu8O30
RESUME की तस्वीर को ट्विटर पर @byron_queen नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. इसके साथ उसने लिखा- जॉब अप्लीकेशन में मैंने गलती से स्टीव जॉब जैसी ड्रेस पहने एक कुत्ते की फोटो अटैच कर भेज दी थी. यूजर ने यह भी लिखा कि आप भी सावधान रहें कि आप अपने 'जॉब्स' फ़ोल्डर में क्या-क्या सेव कर रखते हैं.
I can't stop laughing at that dog's face
![](/newspic/picid-1269750-20250210163200.jpg)
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210091745.jpg)
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
![](/newspic/picid-1269750-20250210090423.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.