
CT Final 2025 Records: चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की हैट्रिक, कोहली-रोहित की धाक, वरुण के ठाठ... दुबई में रिकॉर्ड्स की सुनामी
AajTak
Champions Trophy 2024 Final Records, stats: रोहित ब्रिगेड ने चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. 9 मार्च को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 4 विकेट की जीत के साथ कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.
India vs New Zealand Champions Trophy Final Stats: भारत ने रविवार (9 मार्च) को दुबई में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी का 2025 सीजन अपने नाम कर लिया, यह भारत की सातवीं आईसीसी ट्रॉफी है. वहीं तीसरा चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब भी है.
इस खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम ने 252 रनों का टारगेट दिया था. भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. प्लेयर ऑफ द मैच रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा तीसरी बार (2000, 2013, 2024) चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीता है.
TEAM INDIA ARE CHAMPIONS AGAIN! 🏆🇮🇳#ChampionsTrophyOnJioStar #INDvNZ #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/Uh6EZWFfSL
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 9, 2025 श्रेयस अय्यर (243 रन) के बाद विराट कोहली (218) चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन चैम्पियंस ट्रॉफी में बनाए. वहीं रोहित शर्मा ने अपना बेस्ट प्रदर्शन फाइनल के लिए बचाकर रखा था.
वरुण चक्रवर्ती जिस तरह बीच टूर्नामेंट में हर्षित राणा की जगह आए और भारत के लिए ब्रह्मास्त्र बन गए, उन्होंने महज 3 मैचों में 9 विकेट झटके. वो मैट हेनरी के बाद सबसे ज्यादा विकेट (10) के बाद दूसरे नंबर पर रहे. शमी ने भी 9 विकेट झटके.
ये भी देखें: अनुष्का ने रोहित को गले लगाया, चैम्पियन बनकर कोहली-हिटमैन की वाइफ ने ऐसे मनाया जश्न टीम इंडिया वर्ल्ड क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से है, जिसने लगातार नॉकआउट चरणों में जगह बनाई है. जिसमें 2003 वनडे वर्ल्ड कप, 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी, 2023 वनडे वर्ल्ड कप, 2019-21 और 2021-23 साइकिल में दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में प्रवेश करना शामिल है.

मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने गुरप्रीत सिंह की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया. शव को बाहर निकालने के बाद नागरकुरनूल के सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी. अधिकारियों ने बताया कि शव को निकालने के लिए 48 घंटे तक बेहद सावधानीपूर्वक खुदाई की गई. शव करीब 10 फीट गहरी मिट्टी के नीचे दबा हुआ था.

कुल ICC खिताबों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम रही है, जिसने छह बार वनडे वर्ल्ड कप (1987, 1999, 2003, 2007, 2015, 2023), एक बार टी20 वर्ल्ड कप (2021), दो बार चैम्पियंस ट्रॉफी (2006, 2009) और एक बार वर्ल्ड टेस्ट चैंम्पियनशिप (2021-23) जीती है. इससे उसका कुल आईसीसी ट्रॉफी काउंट 10 हो जाता है. भारत लंबे समय से विश्व क्रिकेट की प्रमुख टीमों में से एक रहा है.

डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करते हुए रविवार को कोलकाता में दो रैलियां आयोजित की गईं. जघन्य अपराध के सात महीने पूरे होने के उपलक्ष्य में नागरिक समाज के एक वर्ग द्वारा आयोजित रैलियों में 1 मार्च को विरोध प्रदर्शन के दौरान शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के वाहन की चपेट में आने से जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में एक छात्र के घायल होने की भी निंदा की गई.

वरुण सिंह (15), उनके मामा योगेश सिंह (32) और मामा दर्शन सिंह (40) के शव शनिवार को कठुआ के ऊंचे इलाकों में मल्हार इलाके के ईशू नाले से बरामद किए गए. तीनों 5 मार्च को एक शादी समारोह के दौरान लापता हो गए थे. जम्मू-कठुआ-सांबा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक शिव कुमार ने कहा कि मामले के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी और जांच के नतीजे जल्द ही जनता के साथ साझा किए जाएंगे.