Corona से जंग में Israel की मदद लेने से Palestine ने किया इनकार, Vaccine के जल्द खराब होने का दिया हवाला
Zee News
दोनों देशों में एक समझौता हुआ था, जिसके तहत पहले इजरायल को महामारी से मुश्किल में घिरे फिलिस्तीन को COVID-19 टीके की करीब 10 लाख खुराक भेजनी थीं और बाद में फिलिस्तीन भी इतनी ही खुराक वापस करता. लेकिन फिलिस्तीन ने वैक्सीन लेने से इनकार कर दिया है.
तेल अवीव/यरूशलम: फिलिस्तीन (Palestine) के साथ चल रहे विवाद और गाजा पट्टी में सक्रिय आतंकियों द्वारा सीमावर्ती शहरों को निशाना बनाए जाने के बावजूद इजरायल (Israel) ने दरियादिली दिखाते हुए फिलिस्तीन को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) देने का ऐलान किया था, ताकि महामारी से जंग में उसकी मदद हो सके. लेकिन फिलिस्तीन ने इस ‘मदद’ को स्वीकारने से इनकार कर दिया है. फिलिस्तीन की सरकार ने टीकों के जल्द खराब होने का हवाला देते हुए उन्हें लेने से मना कर दिया है. इजरायल ने मानवता दिखाते हुए शुक्रवार को फिलिस्तीन (Palestine) को कोरोना वैक्सीन की 10 लाख डोज देने की घोषणा की थी. ये वैक्सीन जल्द ही फिलिस्तीनी प्राधिकरण के अधिकारियों को सौंपी जाने वालीं थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. दरअसल, दोनों देशों में एक समझौता हुआ था, जिसके तहत पहले इजरायल को महामारी से मुश्किल में घिरे फिलिस्तीन को COVID-19 टीके की करीब 10 लाख खुराक भेजनी थीं और बाद में फिलिस्तीन भी इतनी ही खुराक वापस करता.More Related News