Corona संक्रमण को रोकने के लिए PM Modi के संदेश से WHO प्रमुख Tedros प्रभावित, Tweet करके की तारीफ
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने और अन्य प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करते हुए कहा था कि COVID-19 के मुकाबले के लिए ये बेहद जरूरी हैं. पीएम ने यह भी कहा था कि हमें अपनी इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए हर संभव कदम उठाना चाहिए.
जिनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) प्रमुख टेड्रोस एडहोम घेबियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तारीफ की है. पीएम मोदी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) पर अपने संदेश में COVID-19 के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए कुछ सावधानियों पर प्रकाश डाला था. WHO प्रमुख को प्रधानमंत्री का यह संदेश काफी पसंद आया है. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह हमें कोरोना से जंग में मदद मिलेगी. कल विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य सेवा में अनुसंधान और नवाचार का समर्थन करने के लिए देश की प्रतिबद्धता को दोहराया था. उन्होंने लोगों से मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने और अन्य प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करते हुए कहा था कि COVID-19 के मुकाबले के लिए ये बेहद जरूरी हैं. पीएम ने यह भी कहा था कि हमें अपनी इम्युनिटी बूस्ट (Immunity Boost) करने के लिए हर संभव कदम उठाना चाहिए और खुद को फिट बनाए रखना चाहिए.More Related News