
Corona: लोगों को बक्से में कैद कर रहा चीन, ब्रिटेन में नियम तोड़ने पर पीएम तक निशाने पर
AajTak
भारत का पड़ोसी देश चीन अपनी जीरो कोविड पॉलिसी को सफल बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. चीन ने उन लोगों के लिए लोहे के सफेद बक्से तैयार किए हैं, जिन पर उसे कोरोना से संक्रमित होने का शक है. ऐसे लोगों को चीन जबरदस्ती लोहे के इन बक्सों में जानवरों की तरह ठूंस देता है. ब्रिटिश अखबार डेली मेल के अनुसार, चीन की सरकार आधी रात में लोगों को संक्रमण के शक में घरों से निकाल कर इन लोहे के डिब्बों में बंद कर रही है. इसमें गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है. चीन में इस जुल्म के खिलाफ वहीं के लोग वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. ताकि दुनिया उनकी सरकार की हकीकत देख सके. देखें

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.