![Corona: क्रिप्टो करेंसी एथेरियम को-फाउंडर Vitalik भारत को डोनेट करेंगे 1 अरब डॉलर](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202105/ethereum_3-sixteen_nine_0.jpg)
Corona: क्रिप्टो करेंसी एथेरियम को-फाउंडर Vitalik भारत को डोनेट करेंगे 1 अरब डॉलर
AajTak
कोरोना की दूसरी लहर से भारत की स्थिति काफी गंभीर है. इसमें कई कंपनियां भारत की मदद के लिए आगे आई हैं. Ethereum क्रिप्टो करेंसी कंपनी के फाउंडर Vitalik Buterin का नाम भी अब इसमें जुड़ गया है. Vitalik Buterin ने 1 अरब डॉलर वैल्यू के क्वाइन्स भारत को डोनेट किए हैं.
कोरोना की दूसरी लहर से भारत की स्थिति काफी गंभीर है. इसमें कई कंपनियां भारत की मदद के लिए आगे आई हैं. Ethereum क्रिप्टो करेंसी कंपनी के को-फाउंडर Vitalik Buterin का नाम भी अब इसमें जुड़ गया है. Vitalik Buterin ने 1 अरब डॉलर वैल्यू के क्वाइन्स भारत को डोनेट किए हैं. Vitalik की ओर से ये डोनेशन मीम डिजिटल करेंसी Shiba Inu coin के रूप में दिए गए हैं. इस करेंसी का नाम एक डॉग ब्रीड पर रखा गया है. इसके अलावा Vitalik की ओर से डोनेशन के कुछ पार्ट्स Etherum (उनकी अपनी क्रिप्टो करेंसी) के फॉर्म में भी दिए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से लड़ने के लिए भारत को Vitalik Buterin की ओर से 500 ETH और 50 ट्रिलियन से ज्यादा SHIB (Shiba Inu) के डोनेशन दिए गए हैं. इस डोनेशन अमाउंट की वैल्यू लगभग 1.14 बिलियन डॉलर है. इसे भारत के COVID-Crypto Relief Fund में दिया गया है. COVID-Crypto Relief Fund का सेटअप इंडियन एंटरप्रेन्योर Sandeep Nailwal ने किया था.![](/newspic/picid-1269750-20250210163200.jpg)
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210091745.jpg)
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
![](/newspic/picid-1269750-20250210090423.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.