Corona के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए China देगा India का साथ, Dragon ने कहा, ‘हम हर संभव मदद को तैयार’
Zee News
देश में कोरोना की रफ्तार की बात करें, तो हर रोज रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में 3,14,835 नए केस दर्ज किए गए. यहां गौर करने वाली बात यह है कि दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के इतने मामले सामने नहीं आए हैं.
बीजिंग: भारत (India) के खिलाफ नई-नई चालें चलने वाला चीन (China) अब उसकी मदद की बात कर रहा है. चीन का कहना है कि वो कोरोना (Coronavirus) महामारी के मुश्किल दौर में भारत की हर संभव मदद को तैयार है. नई दिल्ली से जुड़े एक सवाल के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन (Wang Wenbin) ने कहा कि COVID-19 महामारी पूरी मानवता के लिए शत्रु है, जिससे निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय एकजुटता और पारस्परिक सहायता की आवश्यकता है. उन्होंने आगे कहा कि इस मुश्किल समय में हम भारत की मदद करने को तैयार हैं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि चीन ने ही पूरी दुनिया को कोरोना संकट में धकेला है. वांग वेनबिन ने कहा कि हमें भारत में बिगड़े हालात और चिकित्सा आपूर्ति (Medical Supplies) की अस्थायी कमी के बारे में पता चला है. महामारी को काबू करने के लिए चीन भारत को हरसंभव सहायता प्रदान करने को तैयार है. वेनबिन ने आगे कहा कि हम सभी का लक्ष्य कोरोना को हराना है और उसके लिए हम अपने पड़ोसी की मदद को तैयार हैं. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि क्या बीजिंग ने मदद के लिए नई दिल्ली को आधिकारिक रूप से कोई पेशकश की है.More Related News