Corona का खौफ, कुवैत ने भारत की सभी कमर्शियल फ्लाइट्स कीं रद्द
Zee News
बढ़ते कोरोना (Coronavirus) मामलों के चलते भारत से आने वालों को कुवैत (Kuwait) ने एंट्री न देने का फैसला लिया है. कुवैत ने भारत की सभी कमर्शियल फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं.
दुबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर कुवैत (Kuwait) ने आज (शनिवार) भारत से आने वाली सभी सीधी कमर्शियल फ्लाइट्स को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है. स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देश के बाद यह कदम उठाया गया है. कुवैत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) ने कहा कि उसने 24 अप्रैल से भारत से आने वाली सभी सीधी कमर्शियल फ्लाइट्स को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है. महानिदेशालय ने एक ट्वीट में कहा कि 'भारत से सीधे आने वाले या किसी अन्य देश से आने वाले उन सभी यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिन्होंने भारत के बाहर कम से कम 14 दिन नहीं बिताए हों.More Related News