Corona अस्पताल तलाशने में Truecaller बना मददगार, ऐसे होगी सहायता
Zee News
पूरे देश में कोरोना की लहर जारी है. हर कोई अपने तरीके से एक दूसरे की मदद करने में लगा हुआ है. इसी फेहरिस्त में कई टेक कंपनियां भी लोगों की मुसीबतों को अपने-अपने तरीके से आसान करने के लिए कोशिशें कर रही है.
नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना की लहर जारी है. हर कोई अपने तरीके से एक दूसरे की मदद करने में लगा हुआ है. इसी फेहरिस्त में कई टेक कंपनियां भी लोगों की मुसीबतों को अपने-अपने तरीके से आसान करने के लिए कोशिशें कर रही है. पॉपुलर कॉल आइडेंटीफिकेशन एप ट्रूकॉलर (TrueCaller) अब कोरोना के अस्पताल तलाशने में भी मददगार साबित होगा. ट्रूकॉलर ने अस्पतालों की डायरेक्टरी को जोड़ा है. इसे भारत में कोई भी यूजर एक्सेस कर सकेगा. इस डायरेक्टरी में देश भर के कोविड अस्पतालों के टेलीफोन नंबर और पते लिखे होंगे. डाटाबेस से लेगा सूचना ट्रूकॉलर यह सूचना सरकार के आधाकारिक डाटाबेस से ले रहा है. इससे आप अपनी जरूरत के अनुसार जगह तलाश पाएंगे. ट्रूकॉलर की यह डायरेक्टरी सबके लिए उपलब्ध होगी चाहें वह ट्रू कॉसर का फ्री टॉयर यूजर हो या ट्रू कॉलर का प्रीमियम और गोल्ड सब्सक्रिप्शन वाला यूजर. ट्रू कॉलर डायरेक्टरी को डायलर फंक्शन से या अलग से जोड़े गए मैन्यू के मार्फत एक्सेस किया जा सकेगा. ट्रू कॉलर का कहना है कि हम लोगों की इस डायरेक्टरी के माध्यम से सहायता करने की कोशिश कर रहे हैं. इसमें हम लगातार अस्पतालों के नंबर जोड़ते जाएंगे. कंपनी का कहना है कि एप लोगों को अस्पताल में बेड दिलाने या मेडिकल सुविधा दिलाने की गारंटी नहीं देता है. ट्रूकॉलर का कहना है कि डायरेक्टरी से लोगों को अस्पताल तलाशने में मदद होगी. ट्रूकॉलर का यह अपडेट जारी है और यदि आपको यह डायरेक्टरी नहीं दिख रही है तो कुछ घंटों में यह अवश्य ही आपको एक्सेस होगी.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.