Commonwealth Games 2022 LIVE: लवप्रीत सिंह ने वेटलिफ्टिंग में जीता ब्रॉन्ज, उठाया रिकॉर्डतोड़ 355 KG. वजन
AajTak
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की नज़रें अपना प्रदर्शन सुधारने पर हैं. बुधवार को मेडल मैच में वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह हिस्सा ले रहे हैं. 109 किग्रा. कैटेगरी में उनपर भारत को गोल्ड मेडल दिलाने की जिम्मेदारी है.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को एक और ब्रॉन्ज मेडल मिला है. वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने बुधवार को 109 KG. कैटेगरी में कमाल किया और देश के नाम ब्रॉन्ज मेडल किया. अभी तक यह भारत का 14वां मेडल है, जबकि यह चौथा ब्रॉन्ज मेडल है. लवप्रीत सिंह ने इस गेम में कुल 355 (163+192) किग्रा. वजन उठाया, जो नेशनल रिकॉर्ड है. लवप्रीत सिंह ने खुद अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है.
लवप्रीत सिंह ने ऐसे रचा इतिहास
लवप्रीत सिंह ने स्नैच राउंड में बेहतरीन खेल दिखाया और तीनों ही प्रयास में वह सफल साबित हुए. उन्होंने स्नैच राउंड में क्रमश: 157 Kg, 161 Kg और 163 Kg वजन उठाया. लवप्रीत ने इसके बाद क्लीन एंड जर्क राउंड में भी अपने तीनों प्रयास सफल किए और क्रमश: 185 Kg, 189 Kg, 192 Kg वजन उठाया. इस तरह लवप्रीत ने कुल 355 KG. (163 + 192) वजन उठाया है.
लवप्रीत सिंह ने जब क्लीन एंड जर्क का आखिरी राउंड पूरा किया, तबतक वह टॉप पर थे, लेकिन बाद में अन्य प्लेयर्स ने उन्हें पछाड़ दिया. एक वक्त पर टॉप पर चल रहे लवप्रीत गेम का अंत होने पर तीसरे नंबर पर आए और उनके नाम ब्रॉन्ज़ मेडल आया.स्नैच राउंड
पहला प्रयास- 157 KG. सफलदूसरा प्रयास- 161 KG. सफल तीसरा प्रयास- 163 KG. सफल
क्लीन एंड जर्क राउंड
प्रयागराज महाकुंभ के 24वें दिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगम में गुप्त रूप से पवित्र स्नान किया. भगवा वस्त्र और रुद्राक्ष की मालाओं से सजे पीएम, सीएम योगी के साथ स्टीमर से पहुंचे. विशेष प्रोटोकॉल के चलते आम श्रद्धालुओं को नहीं हुई कोई परेशानी. मोदी ने गंगा आरती की और बिना किसी व्यवधान के लौट गए. यह अनूठा कार्यक्रम दिल्ली में चल रहे मतदान के दौरान हुआ, जो राजधानी से 600 किमी दूर था.
अहमदाबाद में शिवम विद्यालय पर लगे मोबाइल टावर को लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से नगर निगम को निरीक्षण करने के लिए आदेश दिए गए थे. अहमदाबाद में गोमतीपुर के स्टेशन ऑफिसर की टीम ने स्कूल पर लगे मोबाइल टावर की जांच के बाद अहमदाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी से कहा है कि स्कूल की तरफ से मोबाइल टावर को लेकर फायर विभाग से कोई परमिशन नहीं ली गई है.
अमेरिका का मिलिट्री प्लेन यूएस में रहने वाले 104 अवैध प्रवासियों को लेकर भारत पहुंच चुका है. यह प्लेन अमृतसर में लैंड हुआ. फिलहाल इन अवैध प्रवासी भारतीयों से पूछताछ की जा रही है. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा डिपोर्टेशन प्रोग्राम शुरू कर दिया है. देखें पूरी रिपोर्ट.
अमेरिका ने 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को डिपोर्ट किया है. ये सभी अमेरिकी एयरफोर्स के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान से अमृतसर पहुंचे. इनमें हरियाणा और गुजरात के 33-33, पंजाब के 30, महाराष्ट्र और यूपी के 3-3, तथा चंडीगढ़ के 2 नागरिक शामिल हैं. अधिकांश को यूएस-मेक्सिको सीमा पर पकड़ा गया था. ये लोग डंकी रूट से अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. एयरपोर्ट पर इनका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया गया क्योंकि इनके पास पासपोर्ट या वीज़ा नहीं थे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान संपन्न हो गया है. अरविंद केजरीवाल के लिए यह चुनाव अग्निपरीक्षा साबित हो सकता है. बीजेपी 27 साल के वनवास को खत्म करने की कोशिश में है, जबकि कांग्रेस 12 साल बाद वापसी की उम्मीद लगाए है. शराब घोटाला और मुख्यमंत्री आवास पर खर्च के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी घिरी रही. प्रधानमंत्री मोदी से लेकर राहुल गांधी तक सभी नेताओं ने आक्रामक प्रचार किया. अब 8 फरवरी को आने वाले नतीजे तीनों पार्टियों के भविष्य की दिशा तय करेंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान फर्जी वोटिंग के आरोप लगे. भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया, जबकि आप ने भाजपा पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया. कई जगहों पर हंगामा हुआ और वीडियो वायरल हुए. इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज में कुंभ स्नान किया, जिस पर विपक्ष ने सवाल उठाए. मिल्कीपुर उपचुनाव में भी फर्जी वोटिंग के आरोप लगे. 8 फरवरी को नतीजों का इंतजार है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में रिकॉर्ड मतदान देखा गया. मुस्तफाबाद में सबसे ज्यादा 67% वोटिंग हुई, जबकि करोल बाग में सिर्फ 47% मतदान हुआ. शाहीन बाग में महिलाओं ने बड़ी संख्या में मतदान किया. मुस्लिम बहुल 12 सीटों पर औसत 63% वोटिंग हुई, जो दिल्ली के कुल औसत 58% से 5% ज्यादा है. इस वोटिंग पैटर्न से मुस्लिम मतदाताओं की लोकतंत्र में भागीदारी का पता चलता है.