Colombia की मशहूर सिंगर शकीरा पर चल सकता है मुकदमा, जज ने कहा- हमें मिले सबूत
Zee News
कोलंबियाई सिंगर शकीरा की टैक्स चोरी मामले में मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. केस की जांच कर रहे स्पेन के जज ने कहा है कि हमें शकीरा के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिल गए हैं.
बार्सिलोना: कोलंबिया (Colombia) की मशहूर सिंगर शकीरा (Shakira) द्वारा कथित टैक्स चोरी के मामले की जांच करने वाले स्पेन के जस्टिस ने उस पर मुकदमा चलाने की सिफारिश की है. जांच में यह निष्कर्ष निकला कि ऐसे सबूत हैं कि पॉप स्टार ने देश में टैक्स चुकाने की प्रतिबद्धता का पालन नहीं किया. जस्टिस मार्को जुबेरियास (Marco Juberias) ने अपने आदेश में लिखा है कि, '3 साल की उनकी जांच में पाया गया कि इस मामले में शकीरा के खिलाफ अदालत में मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं. इस फैसले के खिलाफ अपील की जा सकती है.'More Related News