Chinese Vaccine के दाम उजागर हुए तो 'ड्रैगन' ने ओली को दिखाई आखें? नेपाल में Sinopharm खरीद का मामला गरमाया
Zee News
महंगे चीनी वैक्सीन सिनोफार्म (Sinopharm) के दाम सार्वजनिक होने से चीन ने नेपाल से नाराजगी जताई है. स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक ओली सरकार चीनी दबाव के आगे झुक गई है.
नई दिल्ली: चीनी वैक्सीन (Chinese Vaccine) के महंगे दाम को लेकर नेपाल में लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है लेकिन नेपाल के प्रधानमंत्री केपी. ओली (KP Sharma Oli) चीन के दवाब में आकर इस मदुदे को दबाने की कोशिश में लग गये हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना के संक्रमण (Coronavirus) को रोकने के लिए नेपाल चीन की बनी सिनोफार्म (Sinopharm) वैक्सीन की करीब 40 लाख डोज चीन से मंगा रहा है. सिनोफार्म वैक्सीन (Sinopharm Vaccine) की एक डोज की कीमत 10 डॉलर है जो कि दूसरे देशों के वैक्सीन के मुकाबले बेहद ज्यादा है लेकिन जानकारों के मुताबिक इन सब के बावजूद चीन को खुश करने के लिए ओली सरकार चीन से इन वैक्सीनों की खरीद कर रही है. चीन से इतने मंहगे दाम पर सिनोफार्म वैक्सीन की डील को लेकर नेपाल सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इसके उलट सिनोफार्म वैक्सीन की कीमत सार्वजनिक हो जाने से काठमांडू में स्थित चीन की एंबेसी ने नेपाल सरकार से ऐतराज जताया है.More Related News