Chandra Grahan 2021: इस दिन लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, इन राशियों पर होगा सबसे ज्यादा असर
Zee News
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण (Last Moon Eclipse of 2021) एक राशि (Zodiac Sign) के जातकों के लिए बहुत ही अशुभ रहेगा. इस दौरान उन्हें संभलकर रहना चाहिए.
नई दिल्ली: साल 2021 में कुल चार ग्रहण (Eclipse) लगने हैं, इसमें 2 ग्रहण लग चुके हैं और 2 ग्रहण लगने बाकी हैं. साल 2021 में 1 सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) और 1 चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) लग चुका है. इसमें 26 मई 2021, बुधवार को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगा था और 19 नवंबर 2021, शुक्रवार को आखिरी चंद्र ग्रहण (Moon Eclipse) लगने वाला है. इसके बाद साल का आखिरी ग्रहण 4 दिसंबर को लगेगा, जो कि सूर्य ग्रहण होगा.
अगले महीले नवंबर में लगने जा रहा यह चंद्र ग्रहण 19 तारीख को सुबह 11:34 मिनट से शुरू होकर शाम 05:33 मिनट पर खत्म हो जाएगा. यह आंशिक चंद्र ग्रहण होगा और भारत के असम और अरुणाचल प्रदेश में ही कुछ समय के लिए दिखेगा. वहीं अमेरिका, उत्तरी यूरोप, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर क्षेत्र में यह चंद्र ग्रहण देखा जा सकेगा. ज्योतिष के मुताबिक यह चंद्र ग्रहण वृषभ और कृतिका नक्षत्र में लगेगा. लिहाजा वृषभ राशि के लोगों के लिए ठीक नहीं रहेगा. इन जातकों को बहस और फिजूल खर्ची से बचने की सलाह दी जाती है.
Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.