Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की इस बात को मानने वालों को कभी नहीं होगी पैसों की कमी
Zee News
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में सुख समृद्धि बनी रहे और कभी पैसों की कमी न हो तो चाणक्य नीति में लिखी इन बातों का अवश्य ध्यान रखें.
नई दिल्ली: आचार्य चाणक्य (Chanakya) महान विद्वान थे जिन्होंने अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र और नीति शास्त्र का भी गहन अध्ययन किया था. उन्होंने अपने ज्ञान से मानव जाति की बहुत भलाई की. चाणक्य ने चाणक्य नीति () में मनुष्य की हर समस्या का समाधान बताया है. चाणक्य ने मनुष्य को हर परिस्थिति से निपटने की कला के बारे में विस्तार से बताया है. अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में रुपये पैसों की कमी ना हो और सुख-समृद्धि बनी रहे तो आपको आचार्य चाणक्य द्वारा बताई गई इन बातों का पालन अवश्य करना चाहिए. चाणक्य नीति के तीसरे अध्याय के 21वें श्लोक में आचार्य चाणक्य कहते हैं: मूर्खा यत्र न पूज्यते धान्यं यत्र सुसंचितम् । दंपत्यो कलहो नास्ति तत्र श्रीः स्वयमागतः ॥Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.