
CDS जनरल बिपिन रावत के वो बयान जिनसे सहम गए थे चीन और पाकिस्तान
AajTak
CDS Bipin Rawat death: भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे. उन्होंने कई मौकों पर चीन और पाकिस्तान को लेकर सख्त बयान दिए थे. वो पाकिस्तान के मुकाबले चीन को भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा मानते थे.
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए एक हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया. हेलिकॉप्टर में सवार 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई जिसमें जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी शामिल थीं. इस अचानक हुए हादसे से पूरा देश स्तब्ध रह गया. जनरल रावत ने सेना के विकास में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने समय-समय पर चीन और पाकिस्तान को लेकर सख्त बयान दिए थे जिसकी खूब चर्चा हुई थी.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.