
CBSE 12th Board Exam 2021: विरोध के बावजूद इन कारणों से एग्जाम कराना है जरूरी
AajTak
CBSE Board Exam 2021: बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. एक जून को सरकार अपना फैसला सुना सकती है. जानिए इस पर आम राय क्या है.
CBSE Board Exam 2021: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण सीबीएसई क्लास 12 बोर्ड एग्जाम को लेकर स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स में अनिश्चितता बनी हुई है. जानिए इस बारे में क्या है टीचर-स्टूडेंट्स और अभिभावक क्या चाहते हैं. एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल के अनुशासन कमेटी के इंचार्ज ने aajtak.in से बातचीत में एग्जाम को जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि cbse 12 के बोर्ड एग्जाम में जरूरी सब्जेक्ट के एग्जाम होने चाहिए क्योंकि क्लास 12 रिजल्ट बहुत सारे छात्रों का करियर डिसाइड करने में मदद करता है. साथ में उनको इसके साथ और भी कई प्रतियोगी एग्जाम भी देने पड़ते हैं. राजीव झा कहते हैं कि क्लास 12 के स्टूडेंट्स इतने बड़े हैं कि कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए एग्जाम दे सकता है. वो कहते हैं कि इसके अलावा एग्जाम मेन सब्जेक्ट्स के होने चाहिए और एग्जाम पीरियड 1.5 घंटे का हो और सवाल एमसीक्यू हों. इसके अलावा इसके आंसर ओएमआर शीट पर मार्क किए जाएं जिससे कम्प्यूटराइज्ड चेकिंग हो पाए. कंप्यूटर चेकिंग से समय के मुताबिक रिजल्ट निकालने में मदद मिलेगी साथ ही ह्यूमन कांटेक्ट कर सकें. पेपर को दो शिफ्ट में करना चाहिए.
बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!