Burqa Ban नहीं करेगा Sri Lanka, Pakistan सहित मुस्लिम देशों के विरोध के बाद सरकार ने पीछे खींचे कदम
Zee News
मुस्लिम देशों के विरोध के बाद श्रीलंकाई सरकार ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि सभी पक्षों से बातचीत और आम सहमति के बाद ही बुर्के पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया जाएगा. सरकार ने कहा है कि बुर्का बैन का महज प्रस्ताव रखा गया था, इस पर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है.
कोलंबो: श्रीलंका (Sri Lanka) ने बुर्के पर प्रतिबंध (Burqa Ban) लगाने के मामले में यू-टर्न ले लिया है. पाकिस्तान (Pakistan) सहित मुस्लिम देशों के विरोध को देखते हुए सरकार इस मुद्दे पर आगे बढ़ने के मूड में नहीं है. श्रीलंका का कहना है कि बुर्के पर प्रतिबंध का महज प्रस्ताव रखा गया था और इस विषय में कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी. सर्वसम्मति बनने के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा. बता दें कि पब्लिक सिक्योरिटी मिनिस्टर सरथ वीरसेकेरा (Sarath Weerasekera) ने शनिवार को कहा कि बुर्के पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. अब विदेश मंत्रालय का कहना है कि इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है और यह महज एक प्रस्ताव था. हमारी सयोगी वेबसाइट WION के अनुसार, श्रीलंकाई सरकार ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि सभी पक्षों से बातचीत और आम सहमति के बाद ही बुर्के पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया जाएगा. श्रीलंका ने पाकिस्तान के तीखे विरोध के बाद अपने कदम वापस लिए हैं. श्रीलंका में पाकिस्तान के राजदूत साद कट्टक (Saad Kattak) ने बुर्के पर प्रतिबंध की आलोचना करते हुए कहा था कि इससे न केवल श्रीलंका बल्कि पूरी दुनिया के मुस्लिमों की भावनाओं को चोट पहुंचेगी.More Related News