British PM Boris Johnson की भारत यात्रा पर फिर कोरोना संकट, 3 महीने में दूसरी बार रद्द हुआ दौरा
Zee News
कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की भारत यात्रा तीन महीने में दूसरी बार रद्द हो गई है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने भारत का दौरा रद्द कर दिया है. इससे पहले बोरिस जॉनसन ने अपना भारत दौरे को छोटा किया था और अगले रविवार (25 अप्रैल) को भारत यात्रा पर आने वाले थे, लेकिन अब इसे रद्द करने का फैसला किया है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'मौजूदा कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए, यह आपसी समझौते से तय किया गया है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री अगले हफ्ते भारत का दौरा नहीं करेंगे. दोनों पक्ष आने वाले दिनों में भारत-ब्रिटेन संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए एक वर्चुअल बैठक करेंगे.'More Related News