Blood Clot Signs: त्वचा के रंग में बदलाव से लेकर सूजन तक, ब्लड क्लॉट के इन संकेतों को नजरअंदाज न करें
Zee News
ब्लड क्लॉटिंग यानी खून का थक्का जमने की बीमारी कई बार बेहद खतरनाक हो सकती है इसलिए इसके लक्षण और कारणों को समझना बेहद जरूरी है ताकि समय रहते इलाज की मदद से इसे जानलेवा होने से बचाया जा सके.
नई दिल्ली: जब भी आपको चोट लगती है (Injury) या किसी तरह का कट लगता है तो स्किन से खून बहने लगता है. इस दौरान ब्लड क्लॉट यानी खून का थक्का जमना () अच्छा माना जाता है क्योंकि थक्का जमने पर बहुत अधिक ब्लीडिंग होने से रोकने में मदद (Stops Bleeding) मिलती है. खून में मौजूद कोशिकाएं और प्रोटीन इक्ट्ठा होकर क्लॉट बनाते हैं ताकि ब्लीडिंग को रोका जा सके. लेकिन अगर यह ब्लड क्लॉट अपने आप पिघल नहीं जाता (If clot does not dissolve) या फिर शरीर के अंदर किसी अंग में या नसों में बनने लगता है तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है. ब्लड क्लॉट के इन संकेतों को पहचानना बेहद जरूरी है ताकि समय रहते ही इसका इलाज हो सके और इसे जानलेवा (Life threatening) होने से रोका जा सके. अगर धमनी में खून का थक्का जम जाए तो हार्ट अटैक (Heart Attack) हो सकता है. अगर फेफड़ों में कभी क्लॉट की समस्या हो जाए तो इसे पल्मोनरी एम्बोलिज्म कहा जाता है और अगर शरीर के किसी नस में खून का थक्का जमने लगे तो उसे डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (DVT) कहा जाता है.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.