
Birbhum Violence: 'बीरभूम को ममता सरकार ने ब्लास्ट फैक्ट्री बना दिया', हिंसा पर बोले केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार
AajTak
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में होली के दिन दो पक्षों के बीच हुई झड़प ने तनाव बढ़ा दिया. हालात को नियंत्रित करने के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं और 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया. केंद्रीय मंत्री सुकांत मजुमदार ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए बीरभूम को 'ब्लास्ट फैक्ट्री' बताया.

हरियाणा के सोनीपत में बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा की जमीनी विवाद में हत्या कर दी गई. रात करीब 9 बजे हुई इस वारदात में तीन गोलियां चलाई गईं. सीसीटीवी फुटेज में हत्या का दृश्य कैद हुआ है. पड़ोसी पर हत्या का आरोप है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ जवाहरा की तस्वीरें सामने आई हैं. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है. विपक्ष ने राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. यहां एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और शोले फिल्म के वीरू की तरह बर्ताव करने लगा. युवक गर्लफ्रेंड के साथ रहने की जिद को लेकर टावर पर चढ़ा था. वह बार-बार कह रहा था कि जब तक मुझे मेरी बसंती नहीं मिल जाती, तब तक वह नीचे नहीं उतरेगा. युवक की इस हरकत को देख मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई.

होली के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती दिखाते हुए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के तहत दो दिनों में कुल 17,495 चालान किए. इसमें 1.79 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की गई. पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने, बिना हेलमेट बाइक चलाने, सिग्नल तोड़ने और ओवरस्पीडिंग जैसी कई गंभीर यातायात उल्लंघनों पर कार्रवाई की.