
'बार-बार राग अलापने से कश्मीर आपका नहीं हो जाएगा...' UN में भारत की पाकिस्तान को दो टूक
AajTak
हरीश ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र की बैठक में अंतरराष्ट्रीय इस्लामोफोबिया दिवस के मौके पर भारत का बयान पढ़ते हुए कहा, 'जैसा कि पाकिस्तान की आदत रही है, पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव ने आज भारतीय संघ शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का अनुचित उल्लेख किया.
भारत के संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने शुक्रवार को पाकिस्तान के जम्मू और कश्मीर को लेकर किए गए दावों और बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने पाकिस्तान में आतंक के रिकॉर्ड को उजागर करते हुए यह स्पष्ट किया कि जम्मू और कश्मीर हमेशा से भारत का अभिन्न हिस्सा रहा है.
हरीश ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र की बैठक में अंतरराष्ट्रीय इस्लामोफोबिया दिवस के मौके पर भारत का बयान पढ़ते हुए कहा, 'जैसा कि पाकिस्तान की आदत रही है, पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव ने आज भारतीय संघ शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का अनुचित उल्लेख किया. बार-बार किए गए संदर्भ न तो उनके दावे को प्रमाणित करेंगे, न ही सीमा पार आतंकवाद के उनके अभ्यास को सही ठहराएंगे.'
उन्होंने कहा, "इस देश की उग्र मानसिकता का रिकॉर्ड सभी के सामने है. ऐसे प्रयास इस सच्चाई को नहीं बदल सकते कि जम्मू और कश्मीर हमेशा से है और हमेशा भारत का अभिन्न हिस्सा रहेगा."
यह भी पढ़ें: UP: आगरा से पकड़े गए ISI के 2 एजेंट, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भेज रहे थे ड्रोन और गगनयान प्रोजेक्ट की जानकारी
यह बयान पाकिस्तान के "आतंकवाद प्रायोजक" होने के आरोपों के बाद आया, जिसमें भारत ने इस्लामाबाद द्वारा किए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि दुनिया भली-भांति जानती है कि वैश्विक आतंकवाद का वास्तविक "केंद्र" कहां है. पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के आरोप लगाए थे.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खैबर में मस्जिद में धमाका, जुमे की नमाज में धर्म गुरु को बनाया निशाना

हरियाणा के सोनीपत में बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा की जमीनी विवाद में हत्या कर दी गई. रात करीब 9 बजे हुई इस वारदात में तीन गोलियां चलाई गईं. सीसीटीवी फुटेज में हत्या का दृश्य कैद हुआ है. पड़ोसी पर हत्या का आरोप है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ जवाहरा की तस्वीरें सामने आई हैं. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है. विपक्ष ने राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. यहां एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और शोले फिल्म के वीरू की तरह बर्ताव करने लगा. युवक गर्लफ्रेंड के साथ रहने की जिद को लेकर टावर पर चढ़ा था. वह बार-बार कह रहा था कि जब तक मुझे मेरी बसंती नहीं मिल जाती, तब तक वह नीचे नहीं उतरेगा. युवक की इस हरकत को देख मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई.

होली के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती दिखाते हुए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के तहत दो दिनों में कुल 17,495 चालान किए. इसमें 1.79 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की गई. पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने, बिना हेलमेट बाइक चलाने, सिग्नल तोड़ने और ओवरस्पीडिंग जैसी कई गंभीर यातायात उल्लंघनों पर कार्रवाई की.