Bigg Boss 15: अफसाना ने शमिता की उम्र पर किया था भद्दा कॉमेंट, राखी सावंत ने किया रिएक्ट
AajTak
टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 15' में मनोरंजन का तड़का लगता नजर आ रहा है. हाल ही में एक एपिसोड में अफसाना खान को शमिता शेट्टी की उम्र को लेकर भद्दा कॉमेंट करते देखा गया था. अफसाना ने शमिता को 'बूढ़ी' कहा था, जिसके बाद सलमान खान ने भी अफसाना की क्लास लगाई थी. फैन्स और फॉलोअर्स भी अफसाना पर काफी भड़के थे.
टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 15' में मनोरंजन का तड़का लगता नजर आ रहा है. हाल ही में एक एपिसोड में अफसाना खान को शमिता शेट्टी की उम्र को लेकर भद्दा कॉमेंट करते देखा गया था. अफसाना ने शमिता को 'बूढ़ी' कहा था, जिसके बाद सलमान खान ने भी अफसाना की क्लास लगाई थी. फैन्स और फॉलोअर्स भी अफसाना पर काफी भड़के थे. अब 'बिग बॉस 14' की कंटेस्टेंट राखी सावंत ने अफसाना के इस कॉमेंट पर रिएक्ट किया है. उन्होंने इसी तरह का एक अपने सीजन का किस्सा याद करते हुए बताया था कि अली गोनी ने भी उन्हें 'बुआ' बुलाया था.