Bigg Boss का मास्टरस्ट्रोक, दिए 3 शॉकिंग ट्विस्ट, नॉमिनेशन-एविक्शन ने पलटा गेम
AajTak
बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का जो प्रोमो सामने आया है उसमें बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट्स को तीन जबरदस्त शॉक देते हैं. पहले तो बिग बॉस ने कड़ा कदम उठाते हुए मुख्य घरवासियों को सजा सुनाई. लगातार नियम उल्ंलघन करने की वजह ये दंड दिया गया है.
बिग बॉस 15 तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुका है. शो अपने रोमांचक मोड़ पर है. आने वाले एपिसोड में घरवालों और जंगलवासियों को तीन बड़े झटके लगने वाले हैं. बिग बॉस ने मुख्य घरवालों को दंड दिया है. जिसकी वजह से पूरा गेम ही उलटा हो गया है.
More Related News