Big Boss में Aggression क्या कंटेस्टेंट के लिए है फायदेमंद?
AajTak
Big Boss के हर सीजन में कोई न कोई कंटेस्टेंट ऐसा होता ही है, जो शो में अपनी अग्रेशन की वजह से लोगों की नजर में आता है. क्या वाकई में कंटेस्टेेंट का अग्रेशन उन्हेें शो जीतानेे में मदद करता है. हमने बिग बॉस के कुछ अग्रेसिव कंटेस्टेंट से बातचीत कर उनसे जानना चाहा कि क्या उनका अग्रेशन उनके लिए मददगार साबित हुआ है. आईए जानते हैं..
Big Boss के घर में पिछले दो हफ्ते में कंटेस्टेंट के बीच जबरदस्त अग्रेशन देखने को मिला. इस सीजन में प्रतीक सेहजपाल और अफसाना खान को सबसे ज्यादा अग्रेसिव कंटेस्टेंट माना जा रहा है.
More Related News