
Biden on Russia-Ukraine War: फिर से सोवियत संघ का गठन चाहते हैं पुतिन, बाइडेन की रूस को खरी-खरी
AajTak
Biden on Russia-Ukraine War: यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूसी सेना आगे बढ़ रही है. रूसी सैनिकों ने क्रीमिया और डोनबास क्षेत्र से होते हुए देश में प्रवेश करने के कुछ घंटों बाद कीव के पास एक हवाई क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यूक्रेन पर रूसी आक्रमण को पूर्व नियोजित हमला करार दिया. उन्होंने कीव पर नरसंहार और बिना किसी सबूत के रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल का आरोप भी लगाए. राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि पुतिन हमलावर हैं, उन्होंने इस युद्ध को चुना और अब वे और उनका देश नतीजे भुगतेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में और क्या कहा, जानने के लिए देखें ये वीडियो.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.