BB: VIP रूम से चकली चोरी होने पर भड़कीं Rakhi Sawant, फंस गए अभिजीत बिचुकले
AajTak
शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें राखी सावंत बेडरूम में सभी से पूछ रही हैं कि वीआईपी रूम से स्नैक्स किसने चुराया है. राखी सावंत घरवालों को चोर, भुख्खड़, भिखारी कह रही हैं. राखी कहती हैं- वीआईपी रूम से तुमने बिस्कुट, चॉकलेट, चकली चुराई है. देवोलीना अभिजीत बिचुकले का नाम लेती हैं.
बिग बॉस 15 में राखी सावंत का मस्तमौला अंदाज और कॉमेडी दर्शकों को जबरदस्त एंटरटेन कर रही हैं. अपकमिंग एपिसोड में राखी सावंत का पारा हाई दिखने वाला है. अब भई पारा गरम होना बनता भी है. वीआईपी रूम से स्नैक्स जो चुराए गए हैं.
More Related News