BB OTT: शमिता शेट्टी को सता रही बहन शिल्पा की चिंता, निया से इशारों में पूछा- बाहर सब ठीक?
AajTak
शमिता शेट्टी ने निया शर्मा से भी बाहर का अपडेट जानने की कोशिश की. सभी जानते हैं कि शमिता की बहन शिल्पा शेट्टी का परिवार काफी मुश्किलों से गुजर रहा है. पार्नोग्राफी केस में शिल्पा के पति राज कुंद्रा जेल की सलाखों के पीछे हैं. उनकी काफी बदनामी हुई है.
बिग बॉस में टीवी की ग्लैमरस डीवा निया शर्मा की धमाकेदार एंट्री हो गई है. निया शर्मा शो में आते ही बॉस लेडी बन गई हैं. निया शर्मा ने बीबी ओटीटी हाउस में जाने के बाद सभी घरवालों से उनके गेम के बारे में बात की. सबने पूछा कि वे शो में कैसे दिख रहे हैं. शमिता शेट्टी ने निया शर्मा से भी बाहर का अपडेट जानने की कोशिश की. सभी जानते हैं कि शमिता की बहन शिल्पा शेट्टी का परिवार काफी मुश्किलों से गुजर रहा है. पार्नोग्राफी केस में शिल्पा के पति राज कुंद्रा जेल की सलाखों के पीछे हैं. उनकी काफी बदनामी हुई है.More Related News