Bank Holiday Tomorrow: क्या शनिवार 14 सितंबर को बैंक की छुट्टी है? पढ़ लीजिए सही जानकारी
Zee News
Tomorrow bank is open or not? 14 September: छुट्टियों के दिनों में बैंक में कामकाज नहीं हो पाएगा और बैंकिंग सेवाएं भी उपलब्ध नहीं होंगी. हालांकि, ग्राहक वित्तीय और गैर-वित्तीय दोनों तरह के लेन-देन के लिए इंटरनेट बैंकिंग सहित कई तरीकों से अपना काम कर सकते हैं.
Bank Holiday Tomorrow, 14 September: क्या ओणम के लिए बैंक बंद रहते हैं? भारत में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशा-निर्देशों के अनुसार, सहकारी, ग्रामीण, क्षेत्रीय, निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों सहित सभी बैंक प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. इसके अतिरिक्त, बैंक सभी रविवार और राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों पर बंद रहते हैं.
Stock Market Update: चीन में वायरस के प्रकोप के बीच भारत में HMPV का पहला मामला बेंगलुरु में मिला. ऐसे में शेयर बाजार के निवेशक अलर्ट हो गए. सेंसेक्स में 1,200 से अधिक अंक की गिरावट आई और निफ्टी में 1.4% की गिरावट आई. पीएसयू बैंक, रियल एस्टेट, तेल और गैस सहित कई क्षेत्रों में व्यापक बिकवाली हुई. एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों में भी उल्लेखनीय गिरावट देखी गई.