Bank Holiday: अप्रैल में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए पूरी अवकाश सूची
Zee News
वित्तीय वर्ष 2020-21 के आखिरी माह मार्च में कई दिन बैंक बंद रहने के बाद अप्रैल महीने में भी बैंक 13 दिन बंद रहेंगे.
नई दिल्ली: अगर आप बैंक से जुड़ा कोई काम करने के बारे में सोच रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले एक बार यह जरूर देख लें कि कहीं उस दिन बैंक बंद तो नहीं है. 1 अप्रैल: इस दिन उड़ीसा दिवस होने के कारण उड़ीसा में बैंक बंद रहेंगे. एक अप्रैल बैंकों में लेखा-बंदी का काम होता है, जिस कारण देश के सभी बैंक बंद रहते हैं. 2 अप्रैल: इस दिन गुड फ्राइडे के त्यौहार के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे. 4 अप्रैल: इस दिन रविवार होने के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे. वैसे इस दिन ईस्टर का त्यौहार भी पड़ रहा है. 5 अप्रैल: इस दिन बाबू जगजीवन राम जयंती के कारण देश के कई इलाकों में बैंक बंद रहेंगे. 10 अप्रैल: इस दिन महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. 11 अप्रैल: इस दिन रविवार होने के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे. 13 अप्रैल: इस दिन उगाडी, तेलुगू न्यू ईयर, बोहाग बिहू, गुडी पडवा, वैशाख, बिजु फेस्टिवल का त्यौहार होने के कारण देश के कई इलाकों में बैंक बंद रहेंगे. 14 अप्रैल: इस दिन डॉक्टर अंबेडकर जयंती, अशोका द ग्रेट का जन्मदिन, तमिल न्यू ईयर, महा विशुबा संक्रांति, बोहाग बिहू का त्यौहार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. 15 अप्रैल: इस दिन हिमाचल डे, विशु, बंगाली न्यू ईयर, सरहुल के त्यौहार के कारण देश के कई इलाकों में बैंक बंद रहेंगे. 18 अप्रैल: इस दिन रविवार होने के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे. 21 अप्रैल: इस दिन राम नवमी, गरिया पूजा का त्यौहार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. 24 अप्रैल: इस दिन महीने का चौथा शनिवार होने के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे. 25 अप्रैल: इस दिन रविवार होने के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे. वित्तीय वर्ष 2020-21 का आखिरी माह होने के कारण मार्च महीने के आखिरी दिनों में भी बैंक बंद रहेंगे. अप्रैल महीने के शुरुआत भी बैंक में छुट्टियों के साथ शुरू होने की संभावना है.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.