Bangladesh: शीतलाख्या नदी में मालवाहक जहाज ने यात्री जहाज को मारी टक्कर, 26 की मौत
Zee News
मुंशीगंज स्थित शीतलाख्या नदी में सैयदपुर कोयला घाट के पास यात्री जहाज ‘एमएल सबीत अल हसन’ मालवाहक जहाज ‘एसकेएल-3’ से टक्कर होने के बाद डूब गया. पुलिस और चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के बाद मालवाहक जहाज वहां से फरार हो गया.
ढाका: बांग्लादेश की शीतलाख्या नदी (Sheetlakhya River) में 100 से अधिक लोगों को लेकर जा रहे एक छोटे यात्री जहाज के मालवाहक जहाज से टकरा जाने के कारण कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई. घटना रविवार शाम नारायणगंज जिले में हुई जो राजधानी ढाका (Dhaka) से करीब 16 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है. ‘ढाका ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार रविवार को 5 शव बरामद हुए थे. वहीं सोमवार को नौसेना (Navy), तटरक्षक (Coast Guard), दमकल सेवा (Fire brigade) तथा पुलिस ने कुल 21 शव बरामद किए. खबरों के मुताबिक मुंशीगंज स्थित शीतलाख्या नदी में सैयदपुर कोयला घाट के पास यात्री जहाज ‘एमएल सबीत अल हसन’ मालवाहक जहाज ‘एसकेएल-3’ से टक्कर होने के बाद डूब गया. पुलिस और चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के बाद मालवाहक जहाज वहां से फरार हो गया. नारायणगंज कमिश्नर मुस्तैन बिला ने बताया कि घटना की जांच के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.More Related News