
Australia Test squad for India Series: कंगारू टीम स्पिनरों के दम पर आएगी भारत, टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड घोषित
AajTak
ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत दौरे पर फरवरी से मार्च के बीच 4 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलना है. इसी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (CA) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. दौरे का आगाज 9 फरवरी को नागपुर टेस्ट मैच के साथ होना है...
Australia Test squad for India Series: भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (CA) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें एक बड़ा चौंकाने वाला फैसला देखने को मिला है. अनुभवी स्पिनर एडम जम्पा को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. उनकी जगह युवा प्लेयर ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी को टीम में जगह दी गई है.
मर्फी को फर्स्ट क्लास क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया-ए और प्रेसिडेंट इलेवन में शानदार प्रदर्शन करने के चलते टीम में जगह मिली है. मर्फी के साथ टीम में बतौर स्पिनर एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन और नाथन लियोन भी शामिल हैं.
कैमरन ग्रीन फिट होकर टीम में लौटे
कैमरन ग्रीन के मामले में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अच्छी खबर है. उंगली में फ्रैक्चर के कारण सिडनी टेस्ट से बाहर रहे ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भारत दौरे से पहले ठीक हो गए हैं. उन्हें भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है. हाल ही में कप्तान पैट कमिंस ने ग्रीन को लेकर कहा था, 'ग्रीन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करता है जिससे तीन तेज गेंदबाजों को उतारने की सहूलियत मिल जाती है.'
पैट कमिंस ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद कहा था, 'यह बड़ी सीरीज (भारत के खिलाफ) है और हम अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारना चाहते हैं. एगर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं और वह भारत जरूर जाएंगे. हमने उसे ट्रायल के लिए टीम में नहीं रखा था. भारत की विकेट अलग है और वहां ऐसे गेंदबाज काफी उपयोगी साबित होते हैं.
🚨 JUST IN: Australia have announced their 18-player Test squad for the crucial #WTC23 series against India starting in February. Full squad ⬇️https://t.co/QmKO5DFVdO

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.