![Asha Bhosale ने किया Hritik Roshan के गाने पर डांस, वीडियो देख नहीं होगा यकीन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/22/811042-asha-bhosle.jpg)
Asha Bhosale ने किया Hritik Roshan के गाने पर डांस, वीडियो देख नहीं होगा यकीन
Zee News
पार्श्व गायिका आशा भोसले (Asha Bhosle) का इन दिनों एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आशा ताई ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) के गाने 'एक पल का जीना' पर डांस करती नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली: भारतीय सिनेमा की पार्श्व गायिका आशा भोसले (Asha Bhosle) को तो आपने गाना गाते हुए सुना ही होगा लेकिन क्या कभी आपने उनका डांस देखा है? इन दिनों आशा भोसले (Asha Bhosle) का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. अगर आप खुद को आशा भोसले (Asha Bhosle) की गायकी का फैन समझते हैं तो आपको इनका डांस जरूर देखना चाहिए. आशा सिर्फ सिंगिंग में ही नहीं, बल्कि डांसिंग में भी माहिर हैं. इसका सबूत हाल ही में सामने आई उनकी एक वीडियो में देखने को मिला है.More Related News