Apple iPhone 13: इस तरह लाइव देखें आईफोन 13 की लॉन्चिंग, जानिए इसके कलर, कैमरा समेत सभी फीचर्स
Zee News
Apple Launching Event Live: आप भी एप्पल का लॉन्चिंग इवेंट लाइव देख सकते हैं. कंपनी का कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग (California Streaming) इवेंट मंगलवार को भारतीय समय के मुताबिक रात 10:30 बजे से शुरू होगा.
नई दिल्लीः Apple Launching Event Live: एप्पल (Apple) की आईफोन 13 सीरीज (iPhone 13 Series) 14 सितंबर को लॉन्च होगी. कंपनी आईफोन 13 (iPhone 13), आईफोन 13 मिनी (iPhone 13 mini), आईफोन 13 प्रो (iPhone 13 Pro) और आईफोन 13 प्रो मैक्स (iPhone 13 Pro Max) लॉन्च करेगी. आप भी एप्पल का लॉन्चिंग इवेंट (Apple Launching Event Live) देख सकते हैं. कंपनी का कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग (California Streaming) इवेंट मंगलवार को भारतीय समय के मुताबिक रात 10:30 बजे शुरू होगा. इस तरह देखें Apple का लॉन्चिंग इवेंट आप एप्पल के लॉन्चिंग इवेंट देखने के लिए Apple के इवेंट पेज पर जा सकते हैं. इसके अलावा Apple के YouTube चैनल पर भी इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. यूजर इसके लिए एक रिमाइंडर सेट कर सकते हैं. Apple TV यूजर्स एप के जरिए इवेंट देख सकते हैं. वहीं, इवेंट खत्म होने के बाद यह Apple Podcast App पर भी देखा जा सकता है.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.