Apple iMessage और WhatsApp को टक्कर देने के लिए Google जोड़ रहा नए फीचर
Zee News
Google अपने मैसेज App में डिफॉल्ट तौर पर लगातार फीचर जोड़ता रहता है. यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए Google एक नए फीचर पर काम कर रहा है. जो पिन फीचर (Pin Feature) कहलाएगा. यह फीचर मौजूदा समय में Apple iMessage और WhatsApp पर है.
नई दिल्ली: Google अपने मैसेज App में डिफॉल्ट तौर पर लगातार फीचर जोड़ता रहता है. यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए Google एक नए फीचर पर काम कर रहा है. जो पिन फीचर (Pin Feature) कहलाएगा. यह फीचर मौजूदा समय में Apple iMessage और WhatsApp पर है. कहा जा रहा है कि इन फीचर को एड करने से Google यूजर्स को काफी फायदा होगा. साथ ही App ज्यादा फ्रेंडली होगा. 'Pin to top' फीचर रिपोर्ट के अनुसार App कोड 'Pin to top' को रेफर कर रहा है. इसके अलावा इसमें 'Unpin from top' के बारे में भी कहा गया है. दावा किया जा रहा है इस फीचर से तीन चैट्स को एक बार टॉप पर पिन किया जा सकता है. iMessage और WhatsApp पर तीन चैट्स को पिन करने का फीचर पहले से ही उपलब्ध है.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.