![Anupama खीरा-ककड़ी खाते-खाते फफक - फफक कर रोने लगीं! बताई दर्द की वजह](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/17/900467-anupama-1.jpg)
Anupama खीरा-ककड़ी खाते-खाते फफक - फफक कर रोने लगीं! बताई दर्द की वजह
Zee News
'अनुपमा' (Anupama) यानी रुपाली गांगुली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. रुपाली गांगुली वीडियो में रोते हुए नजर आ रही हैं. रुपाली गांगुली के रोने की असल वजह क्या है ये उन्होंने खुद वीडियो में बताई है.
नई दिल्ली: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर फेमस टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) को लोग खूब पसंद करते हैं. रुपाली गांगुली शो की लीड एक्ट्रेस हैं. उनकी भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. रुपाली सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और उनके चाहने वाले भी उन्हें फॉलो करते हैं. उनके हर सोशल मीडिया अपडेट पर लोगों के खूब कमेंट्स और लाइक्स आते हैं. रुपाली भी अपने फैंस के लिए रोजाना कुछ नया पोस्ट करती हैं. 'अनुपमा' (Anupama) फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने आज भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रोते हुए नजर आ रही हैं. उनके फैंस रुपाली को परेशान देख उनसे कई सवाल पूछ रहे हैं. दरअसल, सामने आए वीडियो में रुपाली के सामने कई सारे फास्ट फूड रखे हैं, लेकिन रुपाली एक भी चीज खा नहीं पा रही हैं. पिज्जा, डोनट, केक जैसी कई डिश देखकर उनका खाने का मन हो रहा है, लेकिन वो सैलेड खा रही हैं और आंसू रो-रोकर आंसू बहा रही हैं. इस वीडियो को देखकर यही लग रहा है कि रुपाली डाइटिंग पर हैं.More Related News