Anita Hassanandani ने दिया फैंस को तगड़ा झटका, बेटे के लिए छोड़ दी एक्टिंग
Zee News
टीवी जगत की मशहूर अदाकारा अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है. एक्ट्रेस ने कहा है कि वो अब एक्टिंग छोड़ रही हैं और अपने परिवार की तरफ ध्यान देने वाली हैं.
नई दिल्ली: अपनी एक्टिंग से शो में जान डाल देने वाली एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) अब आपको अपने हुनर का जलवा दिखाती हुईं नहीं मिलेंगी. एक्ट्रेस ने खुद को एक्टिंग की दुनिया से दूर ले जाने का फैसला किया है और अब वो पूरी तरह अपना परिवार संभालना चाहती हैं. नागिन (Naagin) ये हैं मोहब्बतें सीरियल (Yeh Hain Mohabbatein) की मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) हाल ही में मां बनी हैं और एक्ट्रेस इस दौरान सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहती हैं और अपने बेटे और पति के साथ जमकर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. बता दें कि अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) ने कई सारी फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद को छोटे और बड़ पर्दे दोनों पर्दे से खुद को दूर करने का फैसला कर लिया है.More Related News