Anita Hassanandani ने एक्टिंग छोड़ने की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, ट्वीट कर बताया सच
Zee News
अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वो जल्द ही एक्टिंग छोड़ देंगी और सारा ध्यान अपने बेटे आरव की ओर लगाएंगी. लेकिन अब एक्ट्रेस ने इस खबर एक ट्वीट किया है और कहा है कि वो जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में लौटेंगी.
नई दिल्ली: टीवी इंडस्ट्री का चर्चित चेहरा अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) को लेकर खबर आई थी कि वो जल्द ही वो एक्टिंग की दुनिया से विदा लेने वाली हैं. लेकिन अब उन्होंने इस दावे को लेकर अपनी बात रखी है और मामले की सच्चाई बताई है. It’s all over that I’m quitting my first love ACTING I never said that…. All I said was that my focus right now is my child…. Aaravv is my priority… I will resume work when I’m ready हाल ही में, अनीता (Anita Hassanandani) का एक इंटरव्यू सामने आया, जिसमें उन्होंने एक्टिंग से दूरी बनाने की बात कही थी. एक्ट्रेस के इस इंटरव्यू ने फैंस को काफी शॉक कर दिया था, क्योंकि हर किसी का मानना था कि, अनीता ने इंडस्ट्री को गुडबाय बोल दिया है. इन सब खबरों के बीच, अब अनीता हसनंदानी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने एक्टिंग को छोड़ने वाली खबर की सच्चाई बताई है. — Anita Hassanandani (@anitahasnandani)More Related News