Amir Hussain Lone: कश्मीर के दिव्यांग क्रिकेटर आमिर की कहानी... जिनकी गेंदबाजी के सचिन तेंदुलकर भी हैं फैन
AajTak
आमिर हुसैन लोन जम्मू-कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. अनंतनाग जिले के रहने वाले आमिर हुसैन की कहानी काफी प्रेरणादायी है. महज 8 साल की उम्र में आमिर के दोनों हाथ आरा मशीन से कट गए थे.
जम्मू-कश्मीर के पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन काफी सुर्खियों में हैं. आमिर इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) के उद्घाटन मुकाबले में खेलते दिखे. आमिर उस मैच में सचिन तेंदुलकर की टीम मास्टर्स इलेवन का हिस्सा रहे. आमिर ने सचिन की 10 नंबर की जर्सी पहनकर बैटिंग की. वहीं सचिन भी इस दिव्यांग क्रिकेटर की जर्सी पहने नजर आए.
34 साल के आमिर हुसैन लोन की गेंदबाजी देख मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर काफी प्रभावित दिखे. सचिन ने आमिर को 'रीयल लेग स्पिनर' बताया था.
Defying odds with every delivery, Amir stands out as the “REAL LEG SPINNER”! You're an inspiration to all. pic.twitter.com/GWEAiV8Tob
आमिर के साथ हुआ था ये हादसा
अनंतनाग जिले के बिजबेहारा गांव के रहने वाले आमिर हुसैन की कहानी काफी प्रेरणादायी है. महज 8 साल की उम्र में आमिर के दोनों हाथ आरा मशीन (लकड़ी काटने वाली मशीन) से कट गए थे. उस दुखद वाकये के चलते आमिर की जिंदगी असहाय हो चुकी थी. इसी बीच आमिर पर क्रिकेट खेलने का जुनून सवार हुआ. चूंकि आमिर ने दोनों हाथ गंवा दिए थे, ऐसे में वह अपनी गर्दन और कंधे के बीच बैट फंसाकर बल्लेबाजी करने लगे. साथ ही वह अपने पैरों की उंगलियों की मदद से गेंद फेंकने लगे
आमिर हुसैन लोन के खेल को देखकर उनका स्थानीय दिव्यांग टीम में चयन हो गया. फिर कुछ समय बाद वह जम्मू-कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम में सेलेक्ट किए गए. साल 2013 में जम्मू-कश्मीर की पैरा टीम ने केरल के खिलाफ दिल्ली में मुकाबला खेला था, जिसमें आमिर ने अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं.