![Women Premier League: ऋचा घोष की आंधी में उड़ी गुजरात जायंट्स, ओपनिंग मैच में RCB की रिकॉर्डतोड़ जीत](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67af7eb2bf4af-photo--bcci-143437766-16x9.jpg)
Women Premier League: ऋचा घोष की आंधी में उड़ी गुजरात जायंट्स, ओपनिंग मैच में RCB की रिकॉर्डतोड़ जीत
AajTak
महिला प्रीमियर लीग 2025 के शुरुआती मुकाबले में आरसीबी ने छह विकेट से जीत हासिल की. आरसीबी की जीत में ऋचा घोष की अहम भूमिका रही. ऋचा ने तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का पहला मुकाबला 14 फरवरी (शुक्रवार) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच खेला गया. वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने गुजरात जायंट्स को छह विकेट से हरा दिया. आरसीबी को जीत के लिए 202 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 9 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. डब्ल्यूपीएल के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने 200 प्लस टारगेट को सफलतापूर्वक चेज किया है.
ऋचा-पैरी ने आरसीबी के लिए मचाया धमाल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष की अहम भूमिका रही. ऋचा ने 27 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और सात चौके शामिल रहे. वहीं एलिसा पैरी ने 34 बॉल पर 57 रनों की पारी खेली. पैरी ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए. कनिका आहूजा 30 रनों पर नाबाद रहीं.
कनिका आहूजा ने अपनी पारी में चार चौके जड़े. कनिका और ऋचा घोष ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए नाबाद 93 रन जोड़े. उससे पहले एलिसा पैरी और राघवी बिष्ट के बीच तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की बेहद उपयोगी पार्टनरशिप हुई थी. राघवी ने तीन चौके की मदद से 27 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली. गुजरात जायंट्स की ओर से एश्ले गार्डनर ने दो विकेट चटकाए. वहीं डिएंड्रा डॉटिन और सयाली सतघरे को एक-एक सफलता हाथ लगी.
गार्डनर ने जड़ी तूफानी फिफ्टी
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए. गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर ने महज 37 गेंदों पर 79 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें आठ छक्के और तीन चौके शामिल रहे. गार्डनर ऐसी दूसरी बैटर हैं, जिन्होंने किसी डब्ल्यूपीएल मैच में 8 छक्के लगाए. इससे पहले 2023 में आरसीबी की सोफी डिवाइन ने गुजरात के खिलाफ ऐसा किया था.
![](/newspic/picid-1269750-20250218085356.jpg)
Champions Trophy: करो या मरो... रोहित-कोहली के लिए ये चैम्पियंस ट्रॉफी किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं!
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में 8 टीमें खिताब के लिए जोर आजमाइश करने के लिए तैयार हैं. 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में उद्घाटन मैच के साथ ही अगले तीन हफ्ते तक इस टूर्नामेंट को जोर दिखेगा.
![](/newspic/picid-1269750-20250217051037.jpg)
IND vs PAK At ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब ज्यादा दिन नहीं बचे है. चैम्पियंस ट्रॉफी के ये सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे. जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी.