![England Tour of India: 'आप गलत हैं, हमने भारत के खिलाफ...', केविन पीटरसन के बयान पर ब्रैंडन मैक्कुलम का पलटवार](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67aee2c392e5d-england-head-coach-brendon-mccullum-142917885-16x9.jpg)
England Tour of India: 'आप गलत हैं, हमने भारत के खिलाफ...', केविन पीटरसन के बयान पर ब्रैंडन मैक्कुलम का पलटवार
AajTak
इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने उन बातों को खारिज कर दिया है कि उनकी टीम ने भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं की थी.
भारत के खिलाफ हाल में समाप्त हुई वनडे सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ हो गया. इस करारी हार से नाराज दिग्गज केविन पीटरसन ने खिलाड़ियों की तैयारी पर सवाल उठाए थे. अब इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रैंडन मैक्कुलम को सफाई देनी पड़ी है. उन्होंने उन बातों को खारिज कर दिया है कि उनकी टीम ने भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं की थी.
केविन पीटरसन और रवि शास्त्री ने बुधवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा था कि जो रूट को छोड़कर इंग्लैंड के किसी भी खिलाड़ी ने वनडे सीरीज के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं की थी. भारत ने इस सीरीज के तीनों मैच जीतकर क्लीन स्वीप किया था.
मैक्कुलम ने इंग्लैंड की तीसरे वनडे में हार के बाद ‘टॉकस्पोर्ट’ से कहा, ‘यह पूरा बयान ही तथ्यात्मक रूप से गलत है कि हमने अच्छी तैयारी नहीं की थी.’ उन्होंने कहा, ‘हम बहुत अच्छी तैयारी के साथ यहां आए थे. हमारे खिलाड़ी काफी क्रिकेट खेल कर यहां आए थे. परिणाम अनुकूल नहीं रहने पर यह कहना आसान हो जाता है कि हमने पर्याप्त तैयारी नहीं की थी.’
इंग्लैंड की टीम ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे से पूर्व ट्रेनिंग सेशन में भाग लिया था, लेकिन इसके बाद अगले दो मैचों में उसने अनौपचारिक अभ्यास सत्र का विकल्प चुना था.
अगले हफ्ते पाकिस्तान और दुबई में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड को अपने आखिरी वनडे मैच में भारत से 142 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड को वनडे सीरीज से पहले पांच मैच की टी20 सीरीज में भी भारत से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था.
मैक्कुलम ने जैकब बेथेल (हैमस्ट्रिंग) और जेमी स्मिथ (पिंडली) की चोटों का भी हवाला दिया. उन्होंने कहा, ‘हमारे खेलने की एक शैली, एक तरीका है जिस पर हम पूरा विश्वास करते हैं. हमारे कुछ खिलाड़ी चोटों से जूझ रहे हैं. आखिरकार जो कहा गया है वह तथ्यात्मक रूप से गलत है और हम जिस पर विश्वास करते हैं उस पर कायम रहेंगे.’
![](/newspic/picid-1269750-20250218085356.jpg)
Champions Trophy: करो या मरो... रोहित-कोहली के लिए ये चैम्पियंस ट्रॉफी किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं!
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में 8 टीमें खिताब के लिए जोर आजमाइश करने के लिए तैयार हैं. 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में उद्घाटन मैच के साथ ही अगले तीन हफ्ते तक इस टूर्नामेंट को जोर दिखेगा.
![](/newspic/picid-1269750-20250217051037.jpg)
IND vs PAK At ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब ज्यादा दिन नहीं बचे है. चैम्पियंस ट्रॉफी के ये सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे. जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी.