America का Russia के खिलाफ बड़ा एक्शन, 10 डिप्लोमेट को निकाला, लगाए नए बैन
Zee News
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दखलअंदाजी और हैकिंग को लेकर की गई यूएस की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई को काफी अहम माना जा रहा है. जानकारों की मानें तो पिछले कई हफ्तों से प्रशासन द्वारा इस तरह की कार्रवाई होने का पूर्वाभास था.
वाशिंगटन: अमेरिका (America) ने पिछले साल के राष्ट्रपति चुनाव में दखलअंदाज करने और अमेरिकी संघीय एजेंसियों (US Federal Agencies) में सेंधमारी करने के लिए रूस (Russia) को जिम्मेदार ठहराया है. इसी के चलते अमेरिका ने गुरुवार को रूस के 10 राजनयिकों (Diplomats) को निष्कासित करने और 30 से अधिक लोगों एवं प्रमुख वित्तीय संस्थानों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की. इन प्रतिबंधों को 7 साल पहले यूक्रेन से अलग होकर बने क्रीमिया (Crimea) पर रूस के लगातार कब्जे और अफगानिस्तान में अमेरिका तथा गठबंधन बल (Coalition Force) के सैनिकों पर हमलों के लिए कथित रूप से इनाम घोषित करने के खिलाफ की गई कार्रवाई के तौर पर भी देखा जा रहा है.More Related News