Amazon Electronics Sale: अमेजन इलेक्ट्रॉनिक आइटमों पर दे रहा है धमाकेदार डिस्काउंट, MacBook Air पर मिल सकती है 30 हजार तक की छूट
Zee News
ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ गया है, खासकर आज के समय में. कोरोना काल में, जब कोई भी अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहा था, तब अमेजन जैसे विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स एक मसीहा बनकर लोगों के कामों को पूरा कर रहे थे. अमेजन कई सारे डिस्काउंट और ऑफर देता है. आइए देखें फिलहाल अमेजन पर क्या ऑफर चल रहे हैं...
नई दिल्ली. अमेजन जनता के बीच बहुत प्रसिद्ध है और आज हर ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले की जुबान पर अमेजन का नाम है. अमेजन समय-समय पर अपने यूजर्स को खुश करने के लिए कई सारे ऑफर और डिस्काउंट लेकर आता है. इस समय में अमेजन पर इलेक्ट्रॉनिक आइटमों पर एक सेल चल रही है जहां आप अपनी पसंद के आइटम मूल कीमत के आधे दाम पर घर ले जा सकते हैं. चलिए अमेजन पर चल रहे इस ऑफर को और करीब से समझते हैं... कैमरा खरीदना आम तौर पर बहुत सोच विचार का विषय है क्योंकि इनके दाम काफी ज्यादा होते हैं. अगर आप भी इसी वजह से एक कैमरा खरीदने से हिचकिचा रहे हैं तो अमेजन आपकी इस हिचकिचाहट को दूर कर सकता है. अमेजन पर इस समय कैमरे और उससे जुड़े सामान पर 20% तक की छूट चल रही है. जैसे, Insta360 ONE R 1-INCH Edition की कीमत वैसे तो 54,990 रुपये है लेकिन इस सेल में आपको इस पर 7 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है और आप इस कैमरे को 47,999 रुपये में अपने नाम कर सकते हैं.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.