Amazon: भारत में बंद हुआ Prime Now, अब यहां से कर पाएंगे Shopping
Zee News
Amazon ने अपने Prime Now डिलीवरी ऐप को बंद कर दिया है. यह कंपनी का ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॅार्म है. Amazon Prime Now केवल Amazon Prime Members के लिए था. लेकिन, अब कंपनी ने इसे बंद कर दिया है.
नई दिल्ली: Amazon ने अपने Prime Now डिलीवरी ऐप को बंद कर दिया है. यह कंपनी का ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॅार्म है. Amazon Prime Now केवल Amazon Prime Members के लिए था. लेकिन, अब कंपनी ने इसे बंद कर दिया है. Prime Now को साल 2014 में लॉन्च किया गया था. अब यबां मिलेगी Service कंपनी का टू-आवर डिलीवरी ऑप्शन अब Amazon की मेन App और Website पर मिलेगा. कंपनी ने कहा कि पहले ही India, Japan और Singapore में Prime Now को Amazon पर शिफ्ट कर दिया गया है. इसी के साथ Prime Now के App और Website को बंद किया गया है. Prime Now को पहली बार साल 2014 में न्यूयॉर्क में लॉन्च किया गया था. साल 2016 में इसे दूसरे मार्केट्स में Amazon Now के नाम से शुरू किया गया था. हालांकि, बाद में इसे बदलकर Prime Now किया गया.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.