Amarnath Yatra 2021: अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक, कोरोना के बढ़ते मामले हैं इसकी वजह
Zee News
देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने फिलहाल यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है. यात्रा को 28 जून से शुरू होना है.
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus cases) के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पर अस्थायी रूप से रोक (Amarnath Yatra registration suspended) लगा दी गई है. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने गुरुवार को यह फैसला लिया. इस बारे में जानकारी देते हुए श्राइन बोर्ड (Amarnath shrine board) ने कहा कि वे मौजूदा गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं और जैसे है देशभर में कोरोना की स्थिति में थोड़ा सा सुधार होगा, अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाएगी. आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा (Sacred Amarnath Cave) में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होने वाली है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और देश भर में विभिन्न बैंक शाखाओं के जरिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हुई थी. हजारों की संख्या में श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा भी चुके हैं. लेकिन देश में फिलहाल कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने फिलहाल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद कर दी है (Registration suspended temporarily). जब कोरोना की स्थिति में थोड़ा सुधार होगा उसके बाद ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फिर से चालू की जाएगी.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.