
All Records of World Cup 2023: मैक्सवेल, कोहली या फिर शमी... इस वर्ल्ड कप में बने कभी ना भुला पाने वाले ये 10 धांसू रिकॉर्ड
AajTak
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद में खेला गया था. इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस बार टूर्नामेंट में कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं, जिन्हें कोई भी फैन नहीं भुला सकेगा. मगर आज हम आपको 10 ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें वर्ल्ड कप इतिहास में एक अलग पहचान मिलेगी.
All Records of World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेला गया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अंत भारतीय फैन्स के लिए दुखद रहा है. रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद में हुए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस बार टूर्नामेंट में कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं, जिन्हें कोई भी फैन नहीं भुला सकेगा.
मगर आज हम आपको 10 ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें वर्ल्ड कप इतिहास में एक अलग पहचान मिलेगी. इसमें ऑस्ट्रेलियाई ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के रिकॉर्ड बेहद खास हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...
ट्रेवस हेड ने बनाया धांसू रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के असली हीरो ओपनर ट्रेविस हेड रहे हैं. हेड ने 120 गेंदों पर 137 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था. इसी के साथ हेड ने एक धांसू रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
दरअसल, ट्रेविस वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल मुकाबले में चेज के दौरान मैच विनिंग शतक लगाने वाले दूसरे प्लेयर बन गए हैं. इससे पहले यह उपलब्धि श्रीलंका के अरविंद डि सिल्वा ने हासिल की थी. उन्होंने 1996 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 107 रनों की पारी खेली थी.
रोहित शर्मा ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.