Alert: इन 5 कारणों से आपको भी आ सकता है Income Tax का नोटिस, देना पड़ेगा जवाब!
AajTak
इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख अब नजदीक आ रही है. ऐसे में टैक्सपेयर्स टैक्स सेविंग के तरीके को अपना रहे हैं. आईटीआर भरते समय टैक्सपेयर्स को हर एक जानकारी देनी होती है. अगर वो किसी भी तरह की गलती करते हैं, तो आयकर विभाग उन्हें नोटिस भेज सकता है.
मौजूदा वित्त वर्ष अब खत्म होने होने वाला है और इसके साथ ही इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की तारीख भी करीब आ रही है. देश की इकोनॉमी को गति देने में टैक्सपेयर्स (Taxpayers) का बड़ा योगदान है. इनकम टैक्स (Income Tax) बचाने के लिए टैक्सपेयर्स कई तरीके अपनाते हैं. सरकार भी टैक्स डिडक्शन के लिए कई स्कीम चलाती है.
टैक्सपेयर्स को रिटर्न दाखिल करते समय अपने सभी तरह के निवेश की जानकारी देनी होती है. लेकिन अगर कोई टैक्सपेयर्स गलत जानकारी देता है, तो उसके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. आमतौर पर लोग कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जो उनके लिए परेशानी खड़ी कर देती हैं.
अगर कोई टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म में गलत जानकारी देता है, तो आयकर विभाग उसे अलग-अलग एक्ट के तहत नोटिस भेज सकता है. ITR की दो तरह की स्क्रूटनी प्रोसेस होती है- मैनुअल और कंपल्सरी. कुछ बातों को ध्यान रखकर गलतियों से बचा जा सकता है.
ITR नहीं फाइल करना
इनकम टैक्स विभाग कई बार ITR नहीं दाखिल करने के लिए भी टैक्सपेयर्स को नोटिस भेजता है. अगर आप टैक्स स्लैब (TAX Slab) में आते हैं, तो आईटीआर भरना अनिवार्य है. मान लीजिए कि आप भारतीय नागरिक हैं, लेकिन आप विदेशी संपत्ति के मालिक हैं. इस स्थिति में भी आपको आईटीआर भरना होगा. वरना इनकम टैक्स विभाग आपको नोटिस भेज सकता है.
टीडीएस में गलती
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.