
Al-Zawahari killed: मारा गया अल कायदा का सरगना अयमान अल जवाहिरी, बाइडेन ने कहा - इंसाफ पूरा हुआ
AajTak
अमेरिका ने दावा किया है कि उसने आतंकवादी संगठन अल कायदा का सरगना अयमान अल जवाहिरी को एक ड्रोन हमले में मार गिराया गया है. 2011 में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल कायदा को ये अब तक का सबसे बड़ा झटका है. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक जवाहिरी को काबुल में सीआईए ने ड्रोन स्ट्राइक में मार गिराया. अमेरिकी सूत्रों के मुताबिक रविवार की सुबह काबुल के एक घर पर ड्रोन से हमला किया गया. सीआईए को खबर मिली थी काबुल पर कब्जे के बाद इसी मकान में अल जवाहिरी ने शरण ले रखी थी. तालिबान ने भी इस हमले की पुष्टि की है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि - इंसाफ पूरा हुआ.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.